Thop TV Par IPL Kaise Dekhe | थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें?

Author: Amresh Mishra | Published On: 13th फ़रवरी 2023

Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe: जैसा कि आप जानते हैं आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है, तो फ्री में आईपीएल कैसे देखें? (Free Me IPL Kaise Dekhe) इसके लिए लोगों की होड़ लगी हुई है। आप सभी आईपीएल के दीवाने तो होंगे ही और मैच देखना हर कोई चाहता है, परंतु स्टेडियम में मैच देखना संभव नहीं हो पाता है।

इसी के साथ अगर आप हॉटस्टार पर मैच (Hotstar Par Live IPL Free Kaise Dekhe) देखना चाहते हैं, तो उसका सब्सक्रिप्शन प्लान कई लोगों को बहुत ही महंगा लगता है, जो वह लेने में सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग होते हैं, जो आईपीएल नहीं देख पाते हैं। अगर आप बिल्कुल फ्री में आईपीएल (Free Live IPL) देखना चाहते हैं, तो इस लेख में अंत तक बने रहिए, हम आपको थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें? (Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe) के पूरी जानकारी देंगे कि, आप फ्री में आईपीएल (Free Me IPL Kaise Dekhe) किस प्रकार देख सकते हैं।

Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe

थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें? | Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe

जब भी आई पी एल मैच शुरू होते हैं, तो थोप टीवी के बारे में बातें शुरू हो जाती हैं। यह सबसे ज्यादा चर्चा में देखा जाता है। यह एक ऐप है, तो जिस पर सभी लोग ऑनलाइन मैच देखना पसंद करते हैं, उनमें से शायद कोई ऐसा आदमी होगा जिसे इस ऐप के बारे में नहीं पता होगा क्योंकि, थोप टीवी ऐप एक ऐसी ऐप है, जिसके जरिए आप आईपीएल बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

काफी वर्षों से थोप टीवी पर फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है, क्योंकि इसका सबसे बड़ा यह कारण है कि इंटरनेट पर आईपीएल फ्री मैच कैसे देख सकते हैं, तो थोप टीवी पर देखने वालों की संख्या बढ़ती ही जाती है। क्योंकि जब भी आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे की लाइव मैच किस प्रकार देखा जा सकता है, तो थोप टीवी का नाम सबसे पहले आता है।

जिसे आप डाउनलोड करके आईपीएल का मजा फ्री में भी ले सकते हैं। परंतु कई बार ऐसी समस्या आती है, कि थोप टीवी बिल्कुल डाउन हो जाता है। जिसकी वजह से मैं नहीं देख पाते हैं और थोप टीवी काम नहीं करता है, लेकिन इसका एक बहुत ही सरल उपाय हैं। आइए इस लेख में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

थोप टीवी क्या होता है? (What Is Thop Tv)

थोप टीवी एक ऐसी ऐप है, जो एंड्राइड आईफोन में इस्तेमाल की जाती है। इस ऐप के जरिए आप बिल्कुल फ्री में क्रिकेट मैच आईपीएल देख सकते हैं। इसी के साथ इस ऐप पर आप मूवी, सीरियल, टीवी शो, न्यूज इत्यादि भी फ्री में देख सकते हैं। सबसे पहले इसका इस्तेमाल केवल स्मार्टफोन के यूजर्स ही कर सकते थे।

परंतु अब इसका इस्तेमाल आईफोन के यूजर भी कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आपके पास डेक्सटॉप है, तो आप इसका इस्तेमाल उसमें भी कर सकते हैं। पिछले बहुत सारे सालों में इस आपने अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इस ऐप पर बिना ₹1 खर्च किए आप फ्री में मूवी, टीवी शो, क्रिकेट, स्पोर्ट्स इवेंट, कई चीजों का मजा ले सकते हैं।

थोप टीवी को किस प्रकार डाउनलोड किया जाता है? (How To Download Thop Tv)

अगर आप थोप टीवी का इस्तेमाल करना चाहते हैं और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपको यह बता दे कि यह गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसको इंस्टॉल करने के लिए हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं, आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. थोप टीवी एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर थोप टीवी apk लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड लिखकर सर्च करना होगा।
  2. इसके बाद जो पहले नंबर पर वेबसाइट दिख रही है उस पर क्लिक कर दें।
  3. अब वेबसाइट को ओपन करें उसके नीचे आपको डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
  4. अब आप उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर दें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे थोप टीवी ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाता है।

थोप टीवी ऐप को इंस्टॉल कैसे किया जाता है?

अक्सर यह होता है, कि लोग थोप टीवी ऐप को डाउनलोड तो कर पाते हैं, परंतु उसको किस प्रकार इंस्टॉल किया जाता है, इस बात की उन्हें जानकारी नहीं होती है, तो आइए आप इसको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

  1. इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप जहां पर आप की ऐप्प डाउनलोड होती है उसके पश्चात Apk फाइल पर जाकर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपको वहां पर एक इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  3. इसके बाद भी कोई परेशानी आ रही है और आप इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं, तो सेटिंग में जाइए।
  4. सेटिंग में जाने के बाद अननोन सोर्स इंस्टॉल को अनेबल कर दे।
  5. जब आप उसको ओके कर देंगे, तब आपकी आप इंस्टॉल हो पाएगी और आपके डिवाइस में थोप टीवी एप इंस्टॉल हो जाएगी।

थोप टीवी लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करते हैं? (How To Download Thop Tv In Laptop)

अगर आप मैच को लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आप थोप टीवी को उसमें इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आप Blustacks का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके जरिए आप बहुत ही आराम से थोप टीवी आपको अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं।

थोप टीवी से आप लाइव आईपीएल कैसे देखें? (Thop TV App Par Free IPL Kaise dekhe)

अब आप थोप टीवी से लाइव मैच कैसे देखें इस बारे में अगर आपको जानकारी नहीं है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं, जिसके जरिए आप फ्री में आईपीएल मैच (Free IPL Live Match) का मजा ले सकते हैं।

  1. थोप टीवी पर आईपीएल देखने के लिए सबसे पहले आपको उस ऐप को ओपन करना होगा।
  2. ऐप्प को ओपन करने के बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस दिखाई देगा, जिसमें आपको अन्य आप भी दिखाई दे सकती हैं, हालांकि उस एप्प पर मैच नहीं दिखाया जाता है, इसीलिए उस ऐप को आप डाउनलोड ना करें हम आप को यही सलाह देते हैं।
  3. इसके बावजूद भी अगर आपको आईपीएल देखने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो यह जायज है क्योंकि अब यह गवर्नमेंट के द्वारा बैन कर दिया गया है। इसका इस्तेमाल अब ज्यादा नहीं किया जाता है, इसके बावजूद भी अगर आप आईपीएल मैच मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो इसके अलावा भी अन्य कई सारी ऐप्स है, जिसके जरिए आईपीएल में आज फ्री में देख सकते हैं।

थोप टीवी को अपडेट कैसे किया जाता है? (Thop Tv Ko Kaise Update Kre)

कई बार ऐसी समस्या आ जाती है, कि आपको इसका इस्तेमाल करना असंभव हो जाता है, क्योंकि इसमें कई समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह सरकार के द्वारा बैन कर दिया जाता है, जिसके जरिए आप आईपीएल मैच फ्री में नहीं देख सकते हैं।

ऐसे में अगर आप फ्री में आईपीएल मैच देखना चाहते हैं, तो इस को समय रहते ही अपडेट करते रहें। अगर आप इसे जल्दी-जल्दी अपडेट करते रहेंगे तो आईपीएल चलना शुरू हो जाता है। कई लोगों को पता नहीं होता है, कि इसे अपडेट किस प्रकार किया जाता है, तो आइए हम आपको बताते हैं।

  1. सबसे पहले थोप टीवी को अपडेट करने के लिए आप गूगल पर जाइए।
  2. गूगल पर आपको थोप टीवी लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड लिखकर सर्च करना होगा।
  3. इसके बाद जो सबसे पहली वेबसाइट आपको दिखाई देगी उस पर क्लिक कर दें।
  4. अब आपको थोप टीवी का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के लिए दिखाया जाएगा उस पर क्लिक कर दें।
  5. वहां पर अपडेट का ऑप्शन आ रहा होगा, अगर आपके मोबाइल में ऐप डाउनलोड है, तो आपको अपडेट ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप आईपीएल के मजे ले सकते हैं।

Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe [VIDEO]

यह भी पढ़े:

FAQs Related To Thop Tv Free IPL Live

थोप टीवी एप को किस प्रकार डाउनलोड किया जा सकता है?

थोप टीवी एप्स को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होता है, इसके पश्चात आपको सभी प्रकार की पॉलिसी को फॉलो करना होता है, अन्य पूरी जानकारी के लिए आप आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

क्या थोप टीवी का इस्तेमाल बंद हो गया है?

जी हां, थोप टीवी सरकार के द्वारा बैन कर दिया गया है इसका इस्तेमाल आप नहीं किया जा सकता है, इसीलिए अगर आप आईपीएल का मजा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए हॉटस्टार को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं।

अब मोबाइल एंड्राइड फोन में थोप टीवी क्यों नहीं चलता है?

अगर आपके एंड्राइड फोन में तो टीवी का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, तो पूरी जानकारी के लिए आप लेख को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको थोप टीवी पर लाइव आईपीएल कैसे देखें? (Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe) के बारे में जानकारी दी है, कि आप किस प्रकार आईपीएल फ्री में देख सकते हैं, और उसका मजा ले सकते हैं। हालांकि यह एक गैरकानूनी ऐप है, अगर आप इसका इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं, तो आप पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।

इसीलिए हम आपको यह सलाह देते हैं, कि आपको थोप टीवी जैसी आप से दूर ही रहना चाहिए। आईपीएल देखने के लिए आप डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे कि डिजनी हॉटस्टार का ही इस्तेमाल करें। यह बिलकुल सेफ और सुरक्षित ऐप है। आशा करते हैं आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको Thop TV App Par Free IPL Kaise Dekhe लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment