सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम कौनसे है? | Sabse Achha Cricket wala Game in 2022

Author: Amresh Mishra | Published On: 13th फ़रवरी 2023

Sabse Achha Cricket Wala Game: आज के समय में लगभग सभी लोगो को क्रिकेट देखना पसंद होता है। और वर्तमान समय में क्रिकेट की इसी रूचि को देखते हुए क्रिकेट वाले गेम का भी निर्माण किया गया है। जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के समय में ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि हर एक क्षेत्र से जुड़े हुए गेम मोबाइल फोन में मौजूद होते हैं।

यदि आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं और आप क्रिकेट वाले गेम खेलना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम (Sabse Achha Cricket Wala Game) के बारे में बताएंगे, जिन्हें खेलना आप जरूर पसंद करेंगे। तो चलिए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में जानते हैं।

सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम | Sabse Achha Cricket Wala Game

क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए आज के समय में क्रिकेट से जुड़े हुए अलग अलग तरह के बेहतरीन गेम का निर्माण किया गया है। जिन्हें लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए उनमें से कुछ बेहतरीन गेम के बारे में जानते हैं-

1. World cricket championship 2

यह गेम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बहुत ही अच्छा गेम है। इस गेम के अंतर्गत क्रिकेट से जुड़े हुए हर तरह के फीचर्स मौजूद हैं। और इस गेम का साउंड क्वालिटी, ग्राफ़िक्स फीचर्स इत्यादि चीजें भी काफी अच्छी है। इस गेम में टेस्ट मैच, T20, या वनडे मैच खेलने की सुविधा मौजूद है। वह भी 32 अलग अलग स्टेडियम के साथ साथ अपने पसंदीदा टीमों के साथ खेलने का मौका मिलता है।

2.Stick cricket

यह गेम क्रिकेट वाले गेम्स में से सबसे पसंदीदा गेम्स में से एक है। इस गेम का इस्तेमाल काफी लोगों द्वारा किया जा रहा है। यह गेम खेलने में काफी ज्यादा आसान होता है। जिसके कारण कोई भी व्यक्ति इस गेम का आनंद ले सकता है। इस गेम के अंतर्गत आपको अलग अलग तरह के फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कि इस गेम को और भी बेहतर बनाने में मदद करता है। और इस गेम को ऑनलाइन खेलने की भी सुविधा मिलती है ।

3.Beach cricket

यह गेम बाकी क्रिकेट वाले गेम से थोड़ा अलग होता है, क्योंकि इस गेम की फीचर्स और ग्राफिक्स काफी कमाल के होते हैं, जो कि रियल क्रिकेट मैच का अनुभव कराता हैं। इस गेम को समुद्र तट के किनारे खेला जाता है, जो की पूरी तरह से रियल लगता है। इस गेम को आप अपने अनुसार सेट कर के जैसा चाहे वैसा खेल सकते हैं। यह गेम काफी ज्यादा मनोरंजक गेम्स में से एक है।

4.Big Bash cricket

यह गेम बाकी अन्य क्रिकेट वाले गेम से थोड़ा अलग होता है, क्योंकि इस गेम को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले घरेलू T20 मैच केएफसी बिग बैश लीग से लिया गया है। और इसके साथ ही साथ आप इस गेम के अंतर्गत क्रिकेट में होने वाले हर तरह के शॉट्स खेल सकते हैं। इस गेम की ग्राफिक और फीचर क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है, जो कि क्रिकेट स्टेडियम के 360 डिग्री जमीन का अनुभव कराती है। यह गेम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले गेम की ही एक कॉपी है।

5.Real cricket 20

यह गेम भी काफी अच्छा और मशहूर गेम है। इस गेम को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसके कारण इस गेम की गूगल रेटिंग भी काफी अच्छी है। और इसके साथ ही साथ इस गेम का साइज भी कम होता है, जिसके कारण इस गेम को किसी भी डिवाइस पर बड़ी ही सरलता के साथ खेल सकते हैं। आप अपने परिवार, रिश्तेदार या दोस्तों के साथ मिलकर इस गेम का आनंद ले सकते हैं।

6.Cricket T20 fever 3D

यह गेम भी काफी अच्छे क्रिकेट वाले गेम्स में से एक है। इस गेम को भारत के एक कंपनी द्वारा ही बनाया गया है। यह गेम भले ही एक छोटा गेम है, परंतु यह गेम खेलने के अनुसार काफी ज्यादा बेहतरीन गेम है। इस गेम के अंतर्गत ओडीआई, टेस्ट मैच, वर्ल्ड कप, इत्यादि गेम खेलने की सुविधा मिलती है। यह गेम एक 3D गेम है, और इस गेम के फीचर्स भी काफी कमाल के होते हैं।

7.World of cricket

यह गेम सबसे अच्छे और रोमांचक क्रिकेट वाले गेम्स में से एक है। इस गेम को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है, क्योंकि यह गेम पूरी तरह से रियल क्रिकेट का अनुभव कराता है। और इस गेम के अंतर्गत काफी अलग अलग तरह के फीचर्स मौजूद होते हैं, जिनके माध्यम से इस गेम को खेलना और भी ज्यादा मनोरंजक बनता है।

8.Real Cricket 16

 यह गेम अभी के समय में काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले गेम्स में से एक है। इस गेम के अंतर्गत भी बाकी गेम्स की तरह काफी अच्छे फीचर्स और 3डी क्वालिटी मौजूद है, जो कि पूरे रियल क्रिकेट का अनुभव कराने में मदद करता है। इस गेम के माध्यम से आप अलग अलग तरह के मैच का आनंद ले सकते हैं। इस गेम की लोकप्रियता अधिक होने के कारण इस गेम कि गूगल रेटिंग भी काफी अच्छी है।

9.Stick Cricket premier leagu

यह एक बहुत ही अच्छा और सरल क्रिकेट वाले गेम्स में से एक है। इस गेम को खेलने के लिए क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी होना जरूरी नहीं होता है। बस आप अपने मनोरंजन के लिए इस गेम को खेल सकते हैं। इस गेम के अंतर्गत भी अलग अलग तरह के ऑप्शन और फीचर्स दिए गए होते हैं, जिनके माध्यम से इस गेम को खेला जाता है।

10.Epic Cricket

यह गेम भी बाकी गेम्स की तरह ही सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम्स में से एक है। इस गेम में काफी अच्छे एचडी ग्राफिक्स फीचर्स मिलते हैं, जो कि इस गेम की सुंदरता को बढ़ाता है। और इस गेम के अंतर्गत काफी अच्छे अच्छे फीचर्स भी मौजूद होते हैं, जिनके माध्यम से आप T20, टेस्ट मैच, वर्ल्ड कप, इत्यादि तरह के मैच खेलने का आनंद उठा सकते हैं।

सबसे अच्छा क्रिकेट वाला एप्प कैसे डाउनलोड करें?

हमने आपको जितने भी गेम्स के बारे में बताया है, वह सभी सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम्स में से एक है। इसके अलावा भी और भी बहुत से क्रिकेट वाले गेम्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अपना मनोरंजन करने के लिए खेल सकते हैं। यह सभी गेम्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होता है, आप इन सभी गेम को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। और इसके साथ ही साथ इन सभी गेम को आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम कौनसे है?

यह भी पढ़े:

Online Movies kaise dekhe? | जानिए ऑनलाइन मूवीज देखने के लिए बेस्ट Applications के बारे में

Garena Free Fire Redeem Code for Sunday, 15th May 2022 : How to Redeem FF Redeem Code Today

Top 10 Free Best WordPress Plugins for your Site 2020

FAQ’s Related To Best Cricket Apps

सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम (Sabse Achha Cricket Wala Game) कौनसा है?

सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम World cricket championship 2 है।

टॉप 10 सबसे अच्छे किकेट वाले एप्प कौनसे है?

इसके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप इस सवाल का जवाब हासिल कर सकते है।

क्रिकेट वाले गेम को कैसे डाउनलोड करे?

इस आर्टिकल में जो क्रिकेट वाले गेम नाम दिए गये है। उन सभी एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष

आज के समय में क्रिकेट के प्रति बढ़ती हुई रूचि को देखते हुए अलग अलग तरह के क्रिकेट वाले गेम का निर्माण किया गया है। जिनका इस्तेमाल अपना मनोरंजन करने के लिए किया जा रहा है। इसीलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ‘सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम (Sabse Achha Cricket Wala Game)’ के बारे में बताया है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ‘सबसे अच्छे क्रिकेट वाले गेम (Sabse Achha Cricket Wala Game)’ के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment