IPL Winner List – IPL Kab Kaun Jeeta Hai | आईपीएल का फाइनल मैच कौन-कौनसी टीम ने जीता है?

Author: Amresh Mishra | Published On: 13th फ़रवरी 2023

IPL Winner list – IPL Kab Kaun Jeeta Hai: जैसा कि हम सब जानते हैं कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई थी जिसके बाद आईपीएल हर किसी के दिल और दिमाग पर छा गया और हर वर्ष आयोजित होने लग गया। आईपीएल में क्रिकेट को खेला जाता है जो कि क्रिकेट के फैंस के लिए एक त्यौहार जैसा हो गया है। लेकिन हर किसी को 2008 से लेकर के अब तक खेले जाने वाले आईपीएल के विजेताओं के नाम पता नहीं होंगे या इसकी जानकारी नहीं होगी।

जो भी क्रिकेट देखना पसंद करते हैं उनके लिए भी हर साल के विजेता का नाम याद रखना इतना ज्यादा आसान नहीं है इसलिए आज मैं आपके लिए IPL Winner list – IPL kab kaun jeeta hai इसी जानकारी को लेकर के आए हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आईपीएल में हर वर्ष कौन-कौन सी टीम प्रमुख रूप से जीत कर के विनर का खिताब अपने नाम करवाती है।

Contents show

IPL Winner list – IPL kab kaun jeeta hai | आईपीएल का फाइनल मैच कौन-कौनसी टीम ने जीता है?

साल 2008 से आईपीएल मैच की शुरुआत हुई है। इस साल से पहले आईपीएल में सिर्फ 8 टीम खेला करती थी लेकिन इस साल 2 टीम को बढ़ा दिया गया है। लेकिन साल 2008 से अब तक कौन कौनसे टीम ने आईपीएल का फाइनल मैच जीता है। इसके बारे में हम आपको डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। आइए अब हम आपको IPL Winner list – IPL kab kaun jeeta hai के बारे में जानकारी देते है।

किस वर्ष किस टीम ने जीता था आईपीएल का मैच

आईपीएल T20 जिसको लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यहां हर वॉल बाउंड्री के बाहर जाती है और कई खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं। जिन्होंने एक ही ओवर में पांच से सात सिक्स भी लगाए हैं। इंसानों से क्रिकेट और भी ज्यादा रोमांचक होता जाता है, तो चलिए जानते हैं की 2008 से लेकर के आज तक के मैच को किस किस खिलाड़ी और किस किस टीम ने जीता है।          

2021 में आईपीएल किसने जीता था?

चेन्नई सुपर किंग टीम ने आईपीएल 2021 का ख़िताब जीता था। इस आईपीएल 2021 में चेन्नई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हरा कर आईपीएल ट्रोफी को अपने नाम किया था।   

2020 में आईपीएल किसने जीता था?

मुंबई इंडियन्स ने साल 2020 का आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2020 में मुम्बई न दिल्ली की टीम को 5 विकेट से हरा कर आईपीएल 2020 का ख़िताब अपने नाम किया था। साल 2020 में मुम्बई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके ख़िताब को जीता था।

2019 में आईपीएल किसने जीता था?

वर्ष 2019 में आईपीएल को मुंबई इंडियंस द्वारा जीता गया था मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही थी जिसने पूरे 14 मैच खेले थे और उनमें से 9 में जीत करके तथा 0.421 व 18 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर अपना नाम लिखवाया था। इसी वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थी जिसमें कुल 14 में से 9 मैच जीते थे और 0.136 हुआ 18 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर आए थे।

2018 में आईपीएल किसने जीता था?

साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का चैंपियनशिप जीता था और चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर आई थी इन्होंने 14 में से कुल 9 मैच जीते थे। और इन्होंने 0.253 व 18 पॉइंट के साथ अपनी जीत हासिल की थी। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही थी। इन्होंने 14 में से 9 में जीत करके साथ ही 0.284 व 18 पॉइंट के साथ अपना स्थान बनाया था।

2017 में आईपीएल किसने जीता था?

2017 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की चैंपियनशिप को को जीतकर के खिताब अपने नाम करवाया था जिसमें उन्होंने 14 में से पूरे 10 मैच जीते और चार मैच हार गए थे साथ ही उन्होंने 0.784 व 20 पॉइंट के साथ पहले नंबर कहां से लिया था।इसके साथ ही राइजिंग पुणे में दूसरे स्थान को हासिल किया था जिनमें उन्होंने 14 में से 9 मैच जीते थे और पांच मैच में हार गए थे।

2016 में आईपीएल किसने जीता था?

वर्ष 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के चैंपियनशिप को जीता था और खिताब अपने नाम करवाया था सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 14 में से आठ मैच जीते थे और छह मैच हारते हुए 0.245 वह 16 पॉइंट के साथ अपनी जीत घोषित की थी। दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स ने 14 में से आठ मैच जीतकर के 0 दशमलव 932 वर्ष 16 पॉइंट से दूसरा स्थान हासिल किया था।

2015 में आईपीएल किसने जीता था?

2015 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के चैंपियनशिप को जीता था जिसमें उन्होंने 14 में से 8 में जीत करके तथा वह 16 पॉइंट के साथ जीत बनाई थी। शादी में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से 9 में जीत करके अपना स्थान बनाया था।

2014 में आईपीएल किसने जीता था?

वर्ष 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की चैंपियनशिप को जीता था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स पहले स्थान पर आई थी यहां उन्होंने 14 में से 9 मैच जीते और 5 मैच हारे थे साथ ही उन्होंने 0.418 व 18 पॉइंट के साथ जीत हासिल की थी। आईपीएल 2014 को किंग्स इलेवन पंजाबने दूसरे स्थान को हासिल किया था जिसमें उन्होंने 14 में से पूरे 11 मैच जीत लिए थे।

2013 में आईपीएल किसने जीता था?

 वर्ष 2013 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियनशिप को जीता था जिसमें उन्होंने 16 मैच में से 11 में जीते हुए पहला स्थान हासिल किया था इसमें उन्होंने 0.441 व 22 पॉइंट बनाए थे। आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थी जिसमें उन्होंने 16 में से पूरे 11 मैच जीते थे।

2012 में आईपीएल किसने जीता था?

इस वर्ष कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करवाया था जिसमें उन्होंने 16 में से 10 में जीत करके पहला स्थान हासिल किया था साथ ही में उन्होंने 0.561 व 22 पॉइंट बनाए थे। आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थी जिसमें उन्होंने 16 में से आठ मैच जीते थे।

2011 में आईपीएल किसने जीता था?

2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के खिताब को जीता था जिसमें उन्होंने 14 में से पूरे 9 में जीत करके इस खिताब को हासिल किया था साथ ही में उन्होंने 0.423 व 18 पॉइंट के साथ अपनी जीत बनाई थी। इसमेरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में दूसरे स्थान को प्राप्त किया था जिसमें उन्होंने 14 में से 9 मैच जीते थे और चार मैच हारे थे।

2010 में आईपीएल किसने जीता था?

आईपीएल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल चैंपियनशिप का खिताब जीता था जिसमें उन्होंने पहले स्थान को प्राप्त किया था 14 में से 7 में जीत करके उन्होंने चैंपियनशिप के खिताब को जीता था। 2010 में मुंबई इंडियंस ने अपना स्थान चैंपियनशिप की किताब की दूसरे नंबर पर रखा था जिसमें उन्होंने 14 में से 10 मैच जीते थे।

2009 में आईपीएल किसने जीता था?

साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद आईपीएल के चैंपियनशिप मैच को जीता था जिसमें उन्होंने 14 में से 7 मैच जीते थे और साथ में हरे थे। 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर रही थी।

2008 में आईपीएल किसने जीता था?

2008 में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के चैंपियनशिप के खिताब को जीता था जिसमें उन्होंने 14 में से 11 में जीत करके इस जीत को हासिल किया था साथ ही उन्होंने 0.625 वह 22 पॉइंट बनाकर के पहला स्थान हासिल किया था। वही दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से 8 में जीत करके स्थान हासिल किया था।

यह भी पढ़े:

FAQ’s Related To IPL Winner List

IPL Winner List में सबसे पहला 2008 का ख़िताब कौनसी टीम ने जीता था?

आईपीएल का सबसे पहला मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

आईपीएल 2020 का फाइनल मैच किसने जीता था?

IPL 2020 में फाइनल मैच मुंबई इंडियन टीम ने जीता था।

मुंबई ने अब तक कितने आईपीएल फाइनल मैच जीते है?

मुंबई इंडियन ने अब तक दूसरी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा और 5 फाइनल मुकाबले अपने नाम किये है।

चेन्नई सुपरकिंग ने अब तक कितने आईपीएल फाइनल मुकाबले जीते है?

चेन्नई की टीम ने अब तक 4 आईपीएल फाइनल मकाबले जीते है।

निष्कर्ष

आईपीएल का मैच का इतिहास यानि की अब तक कौनसे साल में कौनसी टीम विजेता बनी है। आज के आर्टिकल में हमने आपको IPL Winner list – IPL Kab Kaun Jeeta Hai के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है। की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है। तो आप हमें कमेंट म बता सकते है।

Share on:

Author: Amresh Mishra

I am Amresh Mishra, owner of My Technical Hindi Website. I am a B.Sc graduate degree holder and 21yrs old young entrepreneur from the City of Patna. By profession, I'm a web designer, computer teacher, google webmaster and SEO optimizer. I have deep knowledge of Google AdSense and I am interested in Blogging.

Leave a Comment